Gmail ID कैसे बनाते हैं | Create G-mail Account ( Full Detailed Step-By-Step )

Gmail ID Kaise Banaye :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर जीमेल कैसे बनाया जाता है।

आजकल कोई भी इंटरनेट वाला काम हो उसमें जीमेल की आवश्यकता अवश्य पड़ती है, यही एक मुख्य कारण है, कि लोग अपना जीमेल आईडी बनवाना चाहते हैं। मगर कई सारे अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्हें जीमेल आईडी नहीं बनाने आता है।

अगर आप भी उन सभी में से एक है और आप जीमेल आईडी बनाना जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताएंगे जिसका उपयोग करके आप ईमेल आईडी बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


जीमेल क्या है ? ( Gmail Kya Hai ? )

Gmail Web पर आधारित बिल्कुल मुफ्त सेवा है, जिस प्रकार पहले के समय में चिट्ठी भेजने के लिए डाक का प्रयोग किया जाता था, लेकिन चिट्ठी पहुंचने में बहुत अधिक समय लग जाता था।

इसी प्रकार Gmail के जरिए हम घर बैठे किसी भी व्यक्ति को Messages भेज सकते हैं, और यह कुछ ही seconds में उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है Message के अलावा हम कोई भी Documents, Photos, Videos आदि को भी Attach करके भेज सकते हैं, तथा दूसरे व्यक्ति से Receive भी कर सकते हैं।


Gmail की शुरुआत कब हुई ?

Gmail की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 को हुई थी। Gmail का विकास Paul Buchheit ने किया था। सबसे पहले Google ने केवल अपने कर्मचारियों को Gmail की सुविधा दी थी, और फिर 7 फरवरी 2007 से सभी आम लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई।

Starting में प्रति व्यक्ति 1GB का Storage दिया गया, और फिर यह 24 अप्रैल 2012 तक बढ़ाकर 1.5 GB से 10 GB तक कर दिया गया। मई 2014 में Google Play Store पर Gmail सबसे पहला App बना जिसे 1अरव android User’s ने Use करना शुरू कर दिया था। Gmail का प्रयोग गूगल की सारी सेवाएं प्राप्त करने के लिए किया जाता है।


जीमेल आईडी कैसे बनाएं ? ( Gmail ID Kaise Banaye ? )

Gmail I’d बनाना बहुत ही आसान है, Gmail I’d हम computer और फोन दोनों से बना सकते हैं। Gmail I’d बनाने के लिए हमारे पास एक कंप्यूटर या Smartphone, internet, और मोबाइल नंबर ,होना चाहिए, यदि यह सभी चीजें आपके पास है, तो चलिए फिर हम सीखते हैं , कि Gmail I’d कैसे बनाई जाती है।

  1. Gmail I’d बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी browser को open करें।
  2. Browser open होने के बाद आप उसमें type करें Create Gmail Account और search करें।
  3. उसके बाद आप account.Google.com.signin इस link पर क्लिक करें, इस link पर क्लिक करने से आप direct जीमेल वाले sign-up पेज पर पहुंच जाएंगे।
  4. अब जो पेज open हुआ है उस पर मांगी हुई सभी जानकारियों को भरे और next पर क्लिक करें।
  • First Name – इस box में केवल अपना नाम लिखिए।
  • Last Name – इस box में आपको अपना surname लिखना है, यानी कि जो आपके नाम के पीछे लगता है।
  • Username – इसमें आप अपना username भरिए ,पर याद रहे username unique होना चाहिए। यदि किसी अन्य व्यक्ति का भी यह username हुआ, तो फिर आपको यह change करनी पड़ेगा , क्योंकि same username दो व्यक्ति के नहीं हो सकते।
  • Password – किसी भी I’d को सुरक्षित रखने के लिए Password बहुत जरूरी होता है। So, आप यहां अपना कोई strong सा password रखिए, जो कि अन्य व्यक्ति को पता ना हो, आप Password को किसी नंबर, जन्म की तिथि, नाम, और symbols आदि देकर रख सकते हैं। यह सब जानकारियां भरने के बाद next पर क्लिक करें।
  1. उसके बाद आपके सामने जो page open होगा उसमें इस प्रकार की जानकारियां मांगी होगी। जैसे –
  • phone Number – इसमें आप अपना फोन नंबर भर सकते हैं यह compulsory नहीं है पर अपने फोन को सुरक्षित करने के लिए आप भर सकते हैं।
  • Recovery Email Address – इसमें अगर पहले से ही आपके पास कोई Email I’d है तो आप भर सकते हैं, नहीं तो आप इसे skip भी कर सकते हैं ।
  • Your Birthday – इस box मैं आपको अपनी जन्म date लिखनी है
  • Gender – इसमें आपको अपना gender लिखना है, जैसे male,female etc. सारी जानकारी लिखने के बाद next पर क्लिक करें।
  1. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर verify करवाने के लिए बोलेंगे, अगर आप को नंबर verify करना है तो send पर क्लिक करके verification code ले लीजिए, नहीं तो not now पर भी click कर सकते हैं।
  2. अब next पेज पर जीमेल account से related privacy और term आएगी, इन्हें पड़े और i agree पर click करें। इसके बाद आपका Gmail account बन जाएगा, अब आप अपनी Gmail I’d से मेल भेज सकते हैं और receive भी कर सकते हैं.

जीमेल आईडी के फायदे

ऊपर हमने Gmail ID Kaise Banaye के बारे में जाना , अब हम जीमेल आईडी के फायदे के बारे में जानते है।

आज के time में Gmail ID बहुत आवश्यक है। इसके साथ-साथ इसके बहुत से फायदे भी है। इसीलिए हमने इस टॉपिक में जीमेल आईडी के सभी फायदों को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन सभी को ध्यान से पढ़े और समझे :

  1. जैसे कि आप जानते हैं, कि Email I’d का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि आप किसी को भी free में message भेज सकते हैं, जो कि कुछ ही second में दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाएगा। और इसी प्रकार आप भी दूसरे व्यक्ति से messages receive कर सकते हैं।
  2. यदि आप किसी का चैनल subscribe करना चाहते हैं, या फिर अपना youtube Channel खोलना चाहते हैं तो Email I’d इसके लिए बहुत जरूरी है।
  3. अगर आपके पास Gmail I’d है तो आप Google Play Store से कोई भी मनपसंद App को install करके, उसका लाभ उठा सकते हैं।
  4. आप किसी व्यक्ति के Contact में रहना चाहते हैं लेकिन उसे अपना नंबर नहीं देना चाहते, तो आप उसे अपनी Gmail ID दे सकते है, जिसके जरिए आप आवश्यक Message एक दूसरे तक पहुंचा सकते हैं।

जीमेल का फुल फॉर्म ( Gmail ki full form )

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति जीमेल का use करता है, पर कई बार बहुत से लोगों को Gmail का Full form नहीं पता होता। अगर हम Gmail का use करते हैं तो यह जरूरी है कि हमें इसकी Full Form भी पता हो।

Gmail एक गूगल का ही Product है। (G – Google, Mail – Mail,) Gmail की full form होती है Google mail.


जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है ?

Gmail – जीमेल गूगल द्वारा बनाई गई एक Website है। जो हमें free में Email Service Use करने और Email I’d बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं।

Email – Electronic Devices से भेजा गया हर एक मेल, email होता है।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Gmail ID kaise Banaye, के बारे में जान चुके होंगे।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Comment