Gmail का Password कैसे पता करे ? ( Full Detailed Complete Guide)

Gmail ka Password kaise pata kare :- कई बार ऐसा होता है, कि हम लोग अपने जीमेल बनाकर, Password भूल जाते हैं, जब हमें उस जीमेल को दूसरे device मे लॉगइन करना होता है, तो हमें उसका Password नहीं पता होता है।

दोस्तों यदि आप भी अपने Gmail का पासवर्ड भूल चुके हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने जीमेल का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं तो जानने के लिए आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।


Gmail का password पता करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

कहीं व्यक्ति जो जानना चाहते हैं कि जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें उन्हें सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। और साथ ही आपके पास नीचे दिए गए चीजों में से कोई भी एक चीज होना जरूरी है।

  • Gmail Address\ Gmail Account
  • Registerd नंबर जो आपने Email create करते समय उपयोग किया था।
  • रिकवरी ईमेल (Recovery Email)
  • Month + Year of Account creation
  • Last Password जो आपने अपना जीमेल अकाउंट खोलते वक्त यूज़ किया था।

Gmail ka Password kaise pata kare ( Gmail का Password कैसे पता करे ? )

आप जीमेल का पासवर्ड कई तरीके से पता कर सकते हैं। चलिए हम आपको नीचे दोनों ही तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाते हैं और बताते हैं कि Gmail ka password kaise pata kare ?

Last Remembered Password द्वारा ईमेल पासवर्ड कैसे पता करें ?

यदि आपको अपने Gmail id का कोई भी पासवर्ड याद है, जो आपने अकाउंट बनाते समय या लॉगिन करते समय डाला था तो आप इसकी मदद से भी अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

Last Remembered Password द्वारा जीमेल पासवर्ड पता करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट में जाएं और अपना Email address type करें।
  • अपना जीमेल अकाउंट डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
  • Next पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा जहां पर आप से पासवर्ड मांगा जाएगा। लेकिन आपको यहां पर Forgot Password पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपसे फिर से आपका Gmail ID टाइप करने के लिए कहा जाएगा, जहां पर आपको अपना Gmail ID डाल देना है।
  • अब आपके सामने Enter Last Password का ऑप्शन आएगा जहां पर आपको वह पासवर्ड डालना है जो आपको याद हो और पासवर्ड डाल देने के बाद Next पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने चेंज पासवर्ड का ऑप्शन आएगा जहां पर आप अपना नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं जो कि Unique हो और आपको हमेशा याद रह सके।
  • अब Create Password में अपना नया पासवर्ड डालें और Confirm वाले बॉक्स में वही पासवर्ड डालें जो आपने अभी-अभी बनाया है। और अब Next पर क्लिक कर दें।
  • Next पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिससे आपको डाल देना है।
  • OTP डालते ही आपको वापस से गूगल अकाउंट Login करने के लिए आएगा, जहां पर आप अपना जीमेल अकाउंट और नया पासवर्ड लिखकर लॉगइन कर सकते हैं।

बिना मोबाइल नंबर के Gmail का Password कैसे पता करें ?

यदि आप अपने लैपटॉप में जीमेल ओपन करना चाहते हैं परंतु आपको अपने जीमेल का पासवर्ड नहीं याद है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल में आपका जीमेल अकाउंट ओपन होना चाहिए। चलिए समझते हैं, कि laptop me Gmail ka password kaise pata kare ?

  • सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में Gmail Browser ओपन कर ले और अपना Gmail ID डालें।
  • अब Next पर क्लिक करें और आपके सामने पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा। लेकिन आपको नीचे दिए गए Forgot Password पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Try another way का ऑप्शन आएगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक कोड लिख कर आएगा जैसे – 7 इत्यादि और आपके मोबाइल में एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जहां पर कई अंक लिखे होंगे। इन में से आपको वह अंक चुनना है जो आपके लैपटॉप में कोड के रूप में लिख कर आया है।
  • अंक चुनते ही आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • अब आप यहां पर अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं और Next पर क्लिक करके अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
  • इस तरह आसानी से अपने लैपटॉप में भी अपना जीमेल अकाउंट ओपन कर पाएंगे।

Try another way पर क्लिक करके Gmail Password पता करें ?

जब भी आप अपना जीमेल अकाउंट डालकर Forgot Password पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने नीचे दाएं तरफ ट्राई अनदर वे का ऑप्शन होता है। आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके अलग-अलग विकल्पों के माध्यम से अपना Gmail id password पता कर पाएंगे।

कई लोग जो पूछते हैं कि Gmail ka password kaise change kare तो वह भी इस तरीके का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा ऊपर दिए गए तरीके भी आपके लिए ज्यादा अच्छे साबित होंगे।


Google Help Center की मदद ले ?

यदि आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप जीमेल सपोर्ट की भी मदद ले सकते हैं। यहां पर केवल आपको अपने समस्या लिख देनी है और सबमिट कर देना है। फिर आपको गूगल के माध्यम से कॉल किया जाएगा और अब आसानी से अपना पासवर्ड पता कर पाएंगे।


FAQ,S :

Q1. Gmail ka password kaise change kare ?

Ans :- दोस्तों यदि आप अपने जीमेल का पासवर्ड हमेशा के लिए चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Gmail ऐप 
में सेटिंग के सेक्शन में जाकर my account पर क्लिक करना है और security के सेक्शन में जाकर password पर क्लिक 
करना है। password पर क्लिक करते ही आपको पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन आ जाएगा। वहां से आप अपने Gmail के 
पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं।

Q2. Laptop me Gmail ka password kaise pata kare ?

Ans :- दोस्तों यदि आप अपने लैपटॉप के जीमेल का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो लैपटॉप में भी आप हमारे ऊपर बताए गए स्टेप्स 
को फॉलो करके  जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

Q3. Gmail Password को कितना बार चेंज कर सकते हैं

Ans :- जीमेल के पासवर्ड को आप कई बार भी चेंज कर सकते हैं लेकिन याद रहे कि आपके पास उसका फोन नंबर होना चाहिए।

निष्कर्ष, conclusion 

इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं, कि Gmail का Password कैसे पता करे ?

यदि आप इस आर्टिकल में बताए गए सभी steps को अच्छे से फॉलो किए होंगे तो हमें उम्मीद है, कि आप भी अपने Gmail ka Password kaise pata kare यह जान चुके होंगे. तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं.


Read Also :-

Leave a Comment