थैंक्स अ लॉट का मतलब क्या होता है ? – Thanks a lot Meaning in Hindi

Thanks a lot Meaning in Hindi :- अक्सर ऐसा होता है, कि जब आप किसी व्यक्ति की मदद करते है तो वह व्यक्ति इस मदद के लिए आपको  thanks a lot बोलता होगा लेकिन इन शब्दों का सही मतलब न पता होने के कारण आपको समझ ही नहीं आता होगा कि आप उसे क्या बोले ? और अगर आप इसी समस्या से जूझ रहे तो आपने बिल्कुल सही आर्टिकल चुना है।

क्योंकि यहाँ आप thanks a lot meaning in hindi का सही अर्थ, इसके रिप्लाई और प्रयोगों के बारे में ऐसी जानकारी पाएंगे जिसे पढ़ने के बाद आपकी सभी समस्याएं खत्म हो जायेंगी तो चलिए जानते है इन शब्दों का  हिंदी अर्थ क्या होता है ?


Thanks a lot meaning in Hindi

इस पूरे वाक्य का हिंदी अर्थ समझने के लिए सबसे पहले आपको इसके प्रत्येक शब्द की हिंदी को जानना चाहिए और ये कुछ इस प्रकार से दी गयी है।

शब्द             हिंदी अर्थ

thanks –      धन्यवाद

a lot –                    बहुत ही ज्यादा

तो मित्रों thanks a lot का हिंदी अर्थ “बहुत – बहुत धन्यवाद” होता है।

मित्रों क्या आप जानते है thanks शब्द की शुरुआत कब और कैसे की गयी थी अगर नहीं तो अगला शीर्षक आपको जरूर पढ़ना चाहिये क्योंकि यहाँ आपको इस शब्द की खास जानकारी के बारे में बताया जायेगा।


Thanks शब्द की शुरुआत कब हुई ?

थैंक्स शब्द आज का नहीं बल्कि काफी पुराना है इसकी शुरुआत लगभग 12 वीं शताब्दी के आस पास की मानी जाती है, यह शब्द लैटिन भाषा के tongere शब्द से बना है, जिसका मतलब होता है, Think अर्थात “ सोचना या याद रखना। ” जबकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि Thanks शब्द जर्मन के thankojan शब्द से निकाला गया है, जिसका हिंदी अर्थ “ सोचना ” होता है।

thanks को अलग – अलग भाषाओं में अलग – अलग नाम से जाना जाता है, इनके नाम कुछ इस प्रकार है।

भाषाएँ                              थैंक्स को इस नाम से पुकारते है

Hindi                     धन्यवाद

English                 thank you

Arabic                             shukran

Chinese                mandarin

Dutch                              dank u

French                            merci

German                danke

Greek                             efharisto

Italian                              grazie

Russian                spasiba

Spanish                gracias


कहाँ देखने को मिलता है ?

जब कोई व्यक्ति हमारे लिए कोई अच्छा काम करता या हमारी किसी प्रकार की मदद करता है तो उस काम या मदद के लिए हम लोग उस व्यक्ति को अंग्रेजी में thanks a lot बोलकर धन्यवाद देते है।


इसका रिप्लाई क्या दें ?

अब हम सभी को यह बात तो पता चल गयी होगी, कि thanks a lot को हिंदी में “ बहुत – बहुत धन्यवाद ” बोला जाता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति thanks a lot बोले तो इसके रिप्लाई में क्या बोलना चाहिए, तो दोस्तों इसके लिए आपको welcome, no problem, its ok जैसे शब्दों को बोल कर उसे thanks का रिप्लाई देना चाहिए।


Thanks a lot का प्रयोग

जैसा कि अब तक हमें पता चल गया है, कि thanks शब्द का इस्तेमाल किसी व्यक्ति का आभार प्रकट करने के लिए किया जाता है।

उदाहरणसोहन और दीपेश दोनों काफी अच्छे मित्र थे। एक बार दीपेश फुटबाल खेलते समय जमीन पर गिर गया उसका मित्र सोहन उसे तुरंत वहां से उठाकर पास की एक कुर्सी पर बैठया और उसकी चोट पर दवा लगाई।

इस मदद के लिए दीपेश ने सोहन को thanks a lot बोलकर उसका आभार प्रकट किया। सोहन ने भी thanks का रिप्लाई देते हुए दीपेश को welcome बोला।


अन्य जगहों पर thanks a lot का प्रयोग

Thanks a lot का प्रयोग केवल मित्रों, रिश्तेदारों और किसी खास व्यक्ति के लिए ही नहीं बल्कि इसे आप किस अनजान व्यक्ति द्वारा किये गए अच्छे कार्यो पर भी बोल सकते है वैसे thanks a lot का प्रयोग आपको इन जगहों पर अधिकतर सुनने को मिलता होगा जैसे –

1 – शॉपिंग करते समयजब आप अपने उपयोगी वस्तुएं खरीदने बाजार या शॉपिंग मॉल जाते है तो सामान खरीदे जाने पर दुकानदार आपको थैंक्स बोलकर आपका आभार व्यक्त करते है।

2 – मदद किये जाने परजब हम किसी की मदद करते है तो वह इसके बदले में thanks बोलकर हमें धन्यवाद देता है।

3 – तारीफ किये जाने पर अक्सर जब हम सब किसी सोशल साइट पर अपनी फोटो को अपलोड करते है तो कई लोगों को यह तस्वीर पसंद आती है और लोग इसकी काफी तारीफ भी करते है, और जब लोग हमारी तारीफ करते है तो बदले में हम उन सभी को thanks a lot बोल कर उनका आभार व्यक्त करते है।


 FAQ’S:

प्रश्न 1 – Thanks का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है ?

उत्तर - थैंक्स का प्रयोग किसी का आभार व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 2 – thanks a lot को हिंदी में क्या कहा जाता है ?

उत्तर - इन शब्दों का हिंदी अर्थ है “ बहुत बहुत धन्यवाद। "

प्रश्न 3 – Thanks का इस्तेमाल किनकिन जगहों पर किया जाता है?

उत्तर - Thanks का प्रयोग सोशल एप्लीकेशन, शॉपिंग मॉल, किसी के द्वारा मदद किये जाने पर और किसी के द्वारा तारीफ 
किये जाने पर किया जाता है।

प्रश्न 4 – Thanks को Chinese भाषा में क्या कहा जाता है ?

उत्तर - थैंक्स को Chinese भाषा में Mandarin के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न 5 – French में thanks को क्या बोला जाता है ?

उत्तर - French में thanks को merci बोला जाता है।  

निष्कर्ष :

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Thanks a lot meaning in hindi का सही मतलब बताया गया, जिसे जानने के बाद अब आपको इसके हिंदी अर्थ को समझने में काफी मदद मिली होगी और अगर अब कोई आपको thanks बोलेगा, तो आप इसके रिप्लाई को देने में भी जरा भी देर नहीं लगेगी।

अगर आप ऐसे ही रोचक जानकारियों से रूबरू होना चाहते है, तो भविष्य में हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को जरूर पढियेगा।


Read Also :-

Leave a Comment