Vivo phone ka lock kaise tode :– आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर Vivo कंपनी के phone का Lock कैसे तोड़ा जाता है।
आपको अच्छे से मालूम होगा, कि Vivo कितनी बड़ी कंपनी है और इस कंपनी के फोन बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं और कई बार ऐसा होता है कि वह अपने मोबाइल का पासवर्ड डाल कर के और वह पासवर्ड भूल जाते हैं।
इस स्थिति में वह Vivo कंपनी के फोन के पासवर्ड को तोड़ना चाहते हैं तो अगर आपके पास भी vivo का फोन है ।
और आप password भूल चुके हैं और उसके Lock को तोड़ना चाहते हैं। तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताएंगे। जिनका उपयोग करके आप पल भर में Vivo company के phone का Lock तोड़ सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
किसी भी Vivo Mobile का लॉक कैसे तोड़े ? – Vivo phone ka lock kaise tode
Vivo स्मार्टफोन का प्रयोग लगभग 30 देशों मे किया जाता है और इसके दुनिया भर में लगभग 370 मिलियन से अधिक यूजर्स है। कोई भी डिवाइस चाहे वह इलेक्ट्रिकल हो या इलेक्ट्रॉनिक उनमें कभी न कभी किसी न किसी तरह का default आ ही जाता है।
आज के इस लेख के जरिए हम जानेंगे कि vivo phone ka lock kaise tode. vivo मॉडल में लॉक तोड़ने के अलग-अलग ऑप्शन रहते हैं। पर vivo के फोन में अधिकतर उपयोग होने वाले कुछ मॉडल में लॉक तोड़ने का तरीका एक जैसा ही रहता है।
Vivo phone का लॉक तोड़ने तरीका
पुराने Vivo फोन में लॉक तोड़ने के लिए hard reset का प्रयोग किया जाता था। लेकिन अब 2021 से नए Vivo स्मार्टफोन में security बढ़ाई गई है, इसलिए इसे android device manager अर्थात find my device के द्वारा unlock किया जाता है।
इस पहले तरीके के द्वारा आप निम्न vivo phone मॉडल का लॉक तोड़ सकते हैं :-
- Vivo V 19
- Vivo Y 50
- Vivo V 17
- Vivo Y 9S
- Vivo U 20
- Vivo Y 91
- Vivo Y 15
- Vivo S1 pro
- Vivo Y 11 etc.
पहले तरीके के अनुसार जिस vivo फोन का लॉक तोड़ना है, उस फोन में एक सिम हो और साथ ही उसके मोबाइल डाटा भी on हो और GPS/location ऑन होना चाहिए। अगर यह सभी उपलब्ध है तो vivo फोन के लॉक को आसानी से तोड़ा जा सकता है। इसके लिए आपको एक दूसरे smartphone की जरूरत होगी और आपको निम्न steps को follow करना होगा :-
- दूसरे का स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर से google find my device इंस्टॉल कर ले।
- अब find my device को open करें।
- अब उस email id से sign in करें जो लॉक हुए vivo स्मार्टफोन में भी है।
- अब आपके सामने एक स्क्रीन show होगी, उसमें आपको अपने vivo फोन के model को select करना है।
- अब आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे play sound, secure device और last विकल्प earse होगा।
- इन तीनों में से erase device पर click करें।
- अब erase device पर click करें।
- इसके बाद एक pop up show होगा जिसमे से आपको erase पर क्लिक करना है।
- अब आपके vivo phone का lock टूट चुका है।
- अब phone restart होगा।
- अब आपको वह सभी procedures फॉलो करने हैं जो एक बिल्कुल नए मोबाइल को start करने के लिए किए जाते हैं। फिर आप दोबारा से अपना मनचाहा lock, पिन लॉक या पासवर्ड लॉक रख सकते हैं।
Vivo Y15, Y12, Y17 model का लॉक कैसे तोड़े
अब हम जिस तरीके के बारे में बात करने वाले हैं वह 100% working तरीका है। यह तरीका pattern lock तोड़ने के लिए कारगर साबित हुआ है। इसके लिए निम्न steps को follow करें :-
- इसमें सबसे पहले अपने मोबाइल से sim और memory कार्ड को निकाल ले, ताकि आपका डाटा safe रह सके।
- अब अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें।
- याद रखें की recovery mode पर आने के बाद touch screen काम करने लग जाता है।
- जब screen working condition मे आ जाए तो power button और volume button को एक साथ press कर दें।
- Button को तब तक press रखे जब तक android का logo ना show हो।
- Logo आने के बाद सभी button छोड़ दे।
- अब आपके सामने recovery mode और reboot के विकल्प show होंगे।
- Power button और volume down की मदद से recovery mode चुने।
- अब एक new screen show होगी उस मे restore all setting select करें।
- इसके बाद एक Confirmation massage show होगा, जिसमे आपने ok पर click करना है।
- इससे आपके फोन की settings restore हो जाएगी।
- अब return पर tap करके restart पर click करें। अब आपके vivo phone का lock हट चुका है।
- अब mobile को नए सिरे से setup करें और use करें।
Vivo V9, V5, V3, V7, V11, V15, V20 का लॉक कैसे तोड़े
Vivo के V series वाले modles मे high security level होता है। लॉक तोड़ते समय hard reset करते हुए आपका मोबाइल पासवर्ड या pin मांगे। यदि ऐसा होता है तो आप निम्न स्टेप्स को follow करते हुए इन modals का लॉक तोड़ सकते हैं:-
- सबसे पहले मोबाइल को स्विच ऑफ करें और पावर बटन व वॉल्यूम up बटन को एक साथ दबाकर रखें।
- इसके बाद वॉल्यूम down बटन और पावर button की मदद से recovery mode ऑप्शन को select करें।
- कुछ देर loading के बाद कुछ और विकल्प नजर आएंगे, जिनमे से wipe data के option को select करें।
- अब restore all settings करके wipe data पर click करें।
- अब back आये और फोन को restart करके नये सिरे से फोन को setup करें।
Vivo Y50, Y51, Y53, Y55, Y55L, Y55s का लॉक कैसे तोड़े
इस तरह के Vivo के मॉडल्स के लॉक तोड़ने के लिए निम्न step को follow करें :-
- सबसे पहले फोन को hard reset करें और मोबाइल से सिम और मेमोरी कार्ड निकाल ले।
- इसके बाद फोन को स्विच ऑफ कर दे।
- अब volume down और पावर बटन को एक साथ दबाएं और तब तक दबाकर रखें जब तक स्क्रीन पर कुछ दिख ना जाए।
- अब आपको स्क्रीन पर रिकवरी और reset दो विकल्प दिखाई देंगे।
- आपने वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन की सहायता से recovery mode को select करना है।
- अब थोड़ी देर loading के बाद एक नया स्क्रीन देखने को मिलेगा, जिसमें कुछ ऑप्शन होंगे उनमें से आपने वॉल्यूम और पावर बटन की मदद से wipe data को select करना है।
- अब आपके screen पर confirmation massage आएगा। इस मैसेज को ok करने पर आपके मोबाइल का पूरा डाटा अर्थात ऐप आदि में लगे लॉक और मोबाइल का लॉक हट जाएंगे।
- आपको नए सिरे से अपने मोबाइल का setup करके अपने phone का use कर सकते हैं।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Vivo phone ka lock kaise tode, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Lock कैसे तोड़ा जाता है “।
अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।
Read Also :-