मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ? – Mobile Recharge Kaise Karte Hai

Recharge Kaise Karte Hai:- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे, कि recharge कैसे किया जाता है।

आप सभी लोगों के पास स्मार्टफोन तो अवश्य होगा और अगर आप अपने स्मार्टफोन के मदद से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं और अगर आपको करने नहीं आता है, तो आप इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए।

क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताएंगे, जिनको अपना करके आप अपने मोबाइल के साथ-साथ टीवी और बहुत कुछ रिचार्ज कर सकते हैं।


मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ?

Recharge kaise karte hai, इस सवाल के अपने आप में ही दो मतलब निकाले जा सकते हैं।

पहला मतलब यह है, कि Mobile का डाटा Recharge या बैलेंस Recharge कैसे करते हैं,

और दूसरा Mobile बैटरी Recharge कैसे करते हैं।

हम आपको पहले बताते हैं कि Mobile Recharge कैसे करते हैं।

यदि आप Mobile Recharge करना चाहते हैं, तो आपको एक Mobile चार्जर की आवश्यकता होगी जिसके द्वारा अपने Mobile फोन को आप Recharge कर सकते हैं। इसे फ़ोन चार्ज करना भी कहा जाता है।

दूसरा होता है Mobile का डाटा Recharge या बैलेंस Recharge करना। इसे करने के लिए आपको कई प्रकार के Mobile Application की आवश्यकता होती है, क्योंकि उस Application के अंतर्गत आपके बैंक बैलेंस या पैसों की इंफॉर्मेशन होती है, जिसके द्वारा आप अपने Mobile फोन का Recharge बैलेंस Recharge कर सकते हैं। यह बैलेंस Recharge करने के कौन-कौन से तरीके हैं हमने आपको नीचे विस्तार से बताएं है।

उनमें से लगभग सभी के द्वारा एक प्रकार से ही Recharge की प्रोसेस होती है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके द्वारा कौन से ब्रांड का इंटरनेट या Mobile सिम इस्तेमाल की जा रही है। यदि आप Mobile Recharge करना चाहते हैं तो इसके लिए रिसोर्स Application और कॉमन Application एक प्रकार से ही काम करती है।

आप स्वयं से अपने Mobile फोन के द्वारा Recharge कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आवश्यक Mobile Application और बैंक खाते में Mobile Recharge के जितने पैसे होना आवश्यक है। इसके पश्चात हमने आपको नीचे बताया है कि किस प्रकार आप Mobile Recharge कर सकते हैं, अर्थात Mobile में बैलेंस Recharge कर सकते हैं।

Recharge kaise kare के सन्दर्भ में जानकारी
बेस्ट Mobile Recharge App ? Google Pay, Phone Pay, Rupay
Recharge करने में कितना समय लगता है ? 20 Seconds
साधारण फ़ोन में रिचार्ज कैसे करें ? स्क्रेच कार्ड के द्वारा / रिचार्ज की दूकान पर जाकर

Mobile Recharge Kaise Karte Hai

दोस्तों, Recharge करने के कई तरीके हो सकते हैं, और वह सारे तरीके कुछ इस प्रकार हैं :-

  • सबसे पहला तरीका है – स्क्रैच कार्ड से Mobile Recharge करना।
  • इसके पश्चात यदि आपको सिम खरीदते हैं तो उस समय आपको आपकी Mobile फोन में उससे Mobile सिम के Application Application को डाउनलोड करने को कहा जाता है, उसके बाद उसी Application से आप अपने Mobile फोन को Recharge कर सकते हैं या अपनी सिम का Recharge कर सकते हैं।
  • इसके अलावा Online के माध्यम से आप आसानी से अपना Mobile फोन Recharge कर सकते हैं, अर्थात अपनी सिम में Recharge कर सकते हैं।
  • Online माध्यम के अंतर्गत आप Online Transactional Application का इस्तेमाल करते हुए आसानी से अपने बैंक खाते के द्वारा अपने Mobile फोन में Recharge कर सकते हैं। यह काफी आसान है, ऐसा करने में आपको मुश्किल से 1 मिनट लगेगा।
  • इसके अलावा Recharge करने का एक तरीका यह भी है कि आप Mobile Recharge की दुकान पर जाकर बिना स्क्रैच कार्ड खरीदें भी सामने वाले को पैसे देकर अपने Mobile Recharge करवा सकते हैं।

नीचे हमने आपको Online Transactional Application का इस्तेमाल करते हुए Mobile Recharge करने के Process को बताया है।


Recharge करने की Process

Recharge करने की Process काफी आसान है। हालांकि जितने भी Online Transactional Application है, उन सभी के अंतर्गत यह Recharge करने की Process एक समान होती है।

हालांकि कुछ Steps अलग हो सकते हैं लेकिन अंततोगत्वा सारी Process  बिल्कुल एक जैसी होती है। यह Process कुछ इस प्रकार है :-

  • आपको Online Transaction Application से अपना Mobile Recharge करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile फोन में कोई भी Online Transaction Application download कर लेना है।
  • Application के अंतर्गत Paytm, Google Pay, Phone Pay, Bharat Pay Application, Amazon Pay Application, Jio Money Application, Freecharge Application, Yono SBI Application, Airtel Money Application, Payz Application, PayuMoney Application, MobiKwik Application, Ola Money, ICICI Pocket Rupaye Application, Yes Pay Application।
  • यह सारी Online Transactional Applications समय भारत में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे बेहतरीन Online Payment Application है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Mobile फोन में Recharge कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात इस Application को आप को अपने Mobile फोन में डाउनलोड कर लेना है।
  • इनमें से किसी एक Application जो आपको पसंद है उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात इस Application को ओपन करके उस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसलिए के साथ आपको अपना बैंक अकाउंट भी इस Application पर ऐड करना होगा
  • इसके लिए आपको अपना ATM Card और Bank Account Number तथा IFSC Code की आवश्यकता होगी।
  • इसके पश्चात आपको अपने Online Transactional Application की होम स्क्रीन पर जाना होगा।
  • जिसके पश्चात आपको यहां पर Mobile Recharge Number Option मिलेगा।
  • या फिर आपको New Payment का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करके Mobile Recharge सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपसे नंबर इंटर करने के लिए पूछा जाएगा, वह Mobile नंबर, जिसपर आपको रिचार्ज करना है, आपको ऐड करना है।
  • उस नंबर के बारे में सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • उस पर क्लिक करके अर्थात उस जानकारी पर क्लिक करके आपको उस नंबर पर उपलब्ध सभी ऑफर्स के बारे में पता चल जाएगा।
  • इस ऑफर पर क्लिक करके आपको अपने Mobile नंबर पर उस Application के प्लान को एक्टिवेट करना होगा, और एक्टिवेशन करने के लिए आप उस ऑफर पर क्लिक करके पेमेंट को जारी कर सकते हैं।
  • पेमेंट जारी करने के लिए आपको ऑफर पर क्लिक करना होगा, जिसके पश्चात आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप पेमेंट करना चाहते हैं जिसके पश्चात आपको इस पर क्लिक करना है, और Pay बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपसे आपका Online Transactional Application को रखा जाएगा, जो कि आमतौर पर 4 से 6 नंबरों का होता है, जिसके पश्चात आपका पेमेंट Initiated हो जाएगा और मात्र 1 मिनट के भीतर आपके Mobile सिम के लिए वह Recharge ऑफर एक्टिवेट हो जाएगा।

इस प्रकार आप Recharge कर सकते हैं।


FAQ,S:

Q1. Phonepe se Mobile Recharge Kaise Karte Hai

Ans. Phonepe  से मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपके पास एक Phonepe 
अकाउंट होना आवश्यक है। Phonepe को ओपन करें और वहां पर रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करके 
अपना नंबर दर्ज करें और किसी प्लान को choose करें और UPI pin डाल दें आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।

Q2. Google pay se Recharge Kaise Kiya Jata hai

Ans. Google pay  से मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास एक Google pay अकाउंट 
होना आवश्यक है। Google pay को open करें और वहां पर रिचार्ज के option पर क्लिक करके अपना नंबर दर्ज 
करें और किसी प्लान को choose करें और UPI pin डाल दें आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।

Q3. Paytm se Recharge Kaise Kiya Jata hai

Ans. जिस प्रकार से Google pay और Phonepe से रिचार्ज किया जाता है, ठीक उसी प्रकार से पेटीएम से भी रिचार्ज किया जाता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Mobile Recharge Kaise Karte Hai, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Mobile recharge कैसे किया जाता है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Comment