Mobile Hang Problem Solve – मोबाइल हैंग हो गया, कैसे ठीक करें ?

Mobile Hang Kaise Thik Kare :-  अगर आपका भी मोबाइल हैंग करता हैं और आप उसे ठीक करना चाहते है, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताएंगे।

जिसका उपयोग करने पर आपका मोबाइल हैंग करना बंद कर देगा और मोबाइल आपका बिल्कुल फ्रेश चलेगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


मोबाइल हैंग क्या होता है ? ( Mobile Hang Meaning In Hindi )

Mobile Hang problem solution बताने से पहले हम आपको Mobile Hang के बारे में जानकारी देते हैं। मोबाइल हैंग का मतलब होता है कि मोबाइल का ठीक ढंग से काम ना करना।

मोबाइल का use करते समय जब यह सही ढंग से कार्य नहीं करता और मोबाइल में कोई भी क्रिया करते समय कुछ सेकेंड का वक्त लग जाता है, तो इसका अर्थ यह है कि मोबाइल हैंग हो रहा है।

उदाहरण के लिए, जब आप किसी भी app को open करते हैं तो यदि उस ऐप को खुलने में 4 से 5 सेकंड से अधिक समय लग जाता है तो इसका अर्थ यह है कि आपका मोबाइल हैंग हो रहा है। इसके अलावा जब मोबाइल काफी slow काम करने लगता है तो इसे भी Mobile Hang होना कहते है।


मोबाइल हैंग होने के मुख्य कारण

अक्सर लोग यह सोचते हैं कि मोबाइल हैंग क्यों होता है ? तो हम आपको बता दें, कि आपका फोन हैंग होने के कई कारण हो सकते हैं।

  • आपके मोबाइल में Ram की मात्रा कम होने के कारण
  • मोबाइल Storage Full हो जाने के कारण
  • आपके मोबाइल में Heavy Apps और files होने के कारण
  • मोबाइल में अधिक मात्रा में Cache Memory या files जमा हो जाने के कारण
  • मोबाइल का हद से ज्यादा उपयोग करने के कारण

मोबाइल 4 से 5 साल पुराना हो जाने के कारण भी हैंग होता है। परंतु यदि मोबाइल को सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो 4 से 5 साल के बाद भी आपका मोबाइल बिल्कुल भी हैंग नहीं होगा।


Mobile hang की Problem कैसे ठीक करें ?

यदि आपका मोबाइल बहुत ही ज्यादा हैंग हो रहा है तो हम आपको यहां पर कुछ Mobile hang trick और Phone hang setting के बारे में बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आपका मोबाइल हैंग करना बंद हो जाएगा।

1. Cache File डिलीट करें

मोबाइल में हम अक्सर कई तरह के अलग-अलग apps use करते हैं, जिसके कारण उन ऐप्स के कुछ कैच डाटा हमारे storage में जमा हो जाते हैं और मोबाइल स्टोरेज भर जाता है।

इस तरह हमारा Mobile hang होने लगता है या slow हो जाता है। इसलिए आप अपने मोबाइल के Storage setting में जाकर इन कैचे फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं और अपने फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर कर सकते हैं।

2. Unwanted app/Unused apps को रिमूव करें

Unused apps का मतलब यह है कि जिन एप्स को आप regularly use नहीं करते हैं। उसे अपने मोबाइल से Uninstall कर दें या remove कर दें। क्योंकि ऐसे एप्स केवल आपकी मोबाइल स्टोरेज को बढ़ाते हैं और कुछ काम के नहीं होते।

इसलिए जैसे ही आप ऐसे एप्स को डिलीट करते हैं, वैसे ही आपका फोन सही तरीके से काम करने लग जाएगा।

3. Background Apps को डिलीट करें

मोबाइल में कुछ Unwanted app होते हैं, जिनका हमें कोई भी काम नहीं होता है। जैसे – Compass या Mobile browser इत्यादि। ऐसे एप्स को Uninstall नहीं किया जा सकता इसीलिए आप ऐसे एप्स को Force stop कर सकते हैं।

Force stop करने के लिए आप सबसे पहले आप उस ऐप को कुछ सेकेंड तक Hold करें, जिसे आप stop करना चाहते हैं। अब उस ऐप के info section में जाएं और आपको वहां पर Force stop का ऑप्शन दिख जाएगा। इस तरह आप ऐसे एप्स को आसानी से डिलीट कर सकते हैं या stop कर सकते हैं।

4. Apps और files को SD Card में Move करें

यदि आप अपने मोबाइल में SD Card का उपयोग करते हैं, तो उस SD Card का इस्तेमाल भी जरूर करें। आप कुछ एप्स या फाइल्स को SD Card में मूव कर सकते हैं। जिससे कि आपका मोबाइल हैंग होने से बच जाएगा। यह एक अच्छी Mobile hang trick है जिसके माध्यम से Smartphones को हैंग होने से बचाया जा सकता है।

आपको केवल अपने स्टोरेज में जाना है और उन एप्स को सिलेक्ट करना है जिससे आप SD Card में मूव करना चाहते हैं। सिलेक्ट करते ही आपके सामने Move के ऑप्शन आ जाएंगे जहां पर क्लिक करके आप आसानी से इन फाइल से एप्स को SD Card में Move कर सकते हैं।

5. मोबाइल से Heavy apps को रिमूव करें

Heavy Apps भी एक कारण होता है जिससे आपका मोबाइल हैंग होता रहता है। तो आप ऐसे गेम या एप्स को बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें जिसके कारण आपका Mobile Hanf हो रहा हो। साथ ही अब अपने सेटिंग्स में Apps के ऑप्शन पर क्लिक करके यह देख सकते हैं कि कौन सा ऐप ज्यादा MB का है और आप उससे Uninstall कर सकते हैं।


Mobile Hang Problem Solution के टिप्स एंड ट्रिक्स

हमने इस लेख में mobile hang के problem को ठीक करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप करके बताया है तो आप इसे ध्यान से पढ़ें और अपने मोबाइल में इंप्लीमेंट करें और आप mobile hang के problem से छुटकारा पाएं।

  1. बेकार एप्स को फोन से डिलीट करें
  2. Ram को अधिक प्रभावित करने वाली Games को डाउनलोड ना करें।
  3. फोन में एक साथ Multitasking ना करें।
  4. Antivirus या Speed बढ़ाने वाले apps को तुरंत हटा दें।
  5. समय-समय पर Mobile software update करते रहे।
  6. Animation या Live wallpaper का उपयोग ना करें।
  7. कुछ कुछ दिनों में अपने मोबाइल को Restart करते रहे।

Mobile Hang Apps का उपयोग करके मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाएं ?

गूगल द्वारा कुछ ऐसे एप्स प्रदान किए गए हैं, जिसे यदि आप डाउनलोड कर लेते हैं तो आपका मोबाइल हैंग होने से बच सकता है।

हालांकि किसी भी ऐप की मदद से Mobile hanging problem को ठीक नहीं किया जा सकता है परंतु आप गूगल द्वारा Develop किए गए Files by Google app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके अपने मोबाइल को हैंग होने से बचा सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें आपको कई फीचर जैसे- Free up space, files sharing, files backup, इत्यादि मिल जाते हैं। जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल के स्टोरेज को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

उपर दिये गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से Mobile hang होने से रोका जा सकता है। और फोन को और कई सालों तक चलाया जा सकता है।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से mobile hang problem कैसे ठीक किया जाता है, के बारे में जान चुके होंगे।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Comment