SIM Port Kaise Kare ( New trick ) | मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना है ? तो जानें स्टेप …

SIM Port Kaise Kare :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर किसी भी SIM को पोर्ट कैसे किया जाता है।

आप लोगों के पास मोबाइल तो अवश्य होगा और उस मोबाइल के अंदर किसी ना किसी कंपनी का सिम अवश्य लगा होगा तभी तो आप उस मोबाइल का उपयोग अच्छे से कर पाते होंगे।

मगर कई बार ऐसा होता है, कि हम किसी कंपनी से उठ जाते हैं या किसी कंपनी का रिचार्ज महंगा हो जाता है या फिर किसी कंपनी का नेटवर्किंग प्रॉब्लम आने लगता है।

तो हम चाहते हैं, कि उस सिम को किसी दूसरे कंपनी में Port कर दें इसका नेटवर्क बगैरा अच्छा हो और वह अच्छा service देता हो ऐसी स्थिति में हमें SIM Port करने का ही रास्ता नजर आता है।

मगर कई सारे लोग हैं, जिन्हें सिंपोर्ट नहीं करने आता है अगर आप भी ऐसे ही हैं और सिम पोर्ट करना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Sim port करना क्या होता है ? ( SIM Port Kaise Kare ? )

जब हम किसी एक telecom service कंपनी का Sim यूज कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि हम उस Sim operator को बदलकर दूसरे कंपनी के Sim को इस्तेमाल करें तो इसे Sim port करना कहते हैं।

Sim port कराने की कोई लिमिट भी नहीं होती है आप चाहे जितनी बार भी अपना Sim port करा सकते हैं। परंतु ध्यान में रखने वाली बात यह है कि आपको किसी भी एक Sim operator का नंबर कम से कम 3 महीने तक इस्तेमाल करना होगा।


Sim port इन करने के लिए कुछ आवश्यकताएं ( Important Points of Sim Porting )

  • यदि आपका postpaid sim है तो आपके पिछले service provider के बकाया सभी बिल पूरे चूकते होने चाहिए।
  • जिस नंबर को port कराया जा रहा है, वह किसी भी कारण से प्रतिबंधित नहीं होना चाहिए।
  • आपने अपने मौजूदा service provider के नंबर को कम से कम 3 महीने तक इस्तेमाल किया हो।
  • आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट जैसे – आधार कार्ड/ Port id card/ driving license/ पासport होना चाहिए, जिससे आपकी पहचान हो सके।

Sim port कैसे करें ? ( Sim port kaise kare )

पहले Sim port करने के लिए हमें अपने Sim operator स्टोर पर जाना पड़ता था, लेकिन अब घर बैठे आसानी से हम अपना Sim Port कर सकते हैं। मोबाइल नंबर portibility के माध्यम से Sim port करना काफी आसान हो चुका है।

इसकी मदद से हम बिना मोबाइल नंबर बदले ही अपने Sim operator को स्विच कर सकते हैं। इस मोबाइल नंबर portibility को MNP Service कहा जाता है।

अब यदि आप स्टोर में जाए बिना अपने Sim को port कराना चाहते हैं तो यह MNP service के द्वारा पॉसिबल हो सकता है। लगभग सभी Sim operator अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर portability की सुविधा देता है ताकि उनके साथ हमेशा नए ग्राहक जोड़ते रहे।

यदि आप ढूंढ रहे हैं, कि jio या Airtel sim port kaise kare तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं और एक मैसेज टाइप करें।
  • मैसेज में आपको सबसे पहले पोस्ट लिखना है और स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखना है। PORT>space>your mobile number उदाहरण के लिए, PORT 9876543210
  • अब आप इस मैसेज को 1900 नंबर पर Send कर दे।
  • मैसेज सेंड करते ही आपको 1901 से एक मैसेज आएगा, जिसमें एक code होगा। यह code 8 अंकों का होगा और इसे UPC कहा जाता है।
  • यह जो 8 अंकों का Unique Porting Code होता है। उसमें 2 अल्फाबेट और 6 डिजिट होते हैं।
  • यह porting code केवल कुछ दिनों के लिए ही मान्य होता है, इसीलिए यदि आप अपना नंबर port कराना चाहते हैं तो जल्द से जल्द port करा ले।
  • UPC मिल जाने के बाद आप उस service provider के मोबाइल नंबर portibility पेज पर जाएं जिस provider को आप नए Sim provider के रूप में चुनना चाहते हैं।
  • अब वहां पर अपनी सभी जानकारियां भर दे और प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान में से कोई भी प्लान चुन लें।
  • अब आपने मैसेज के द्वारा जो यूनीक porting code प्राप्त किया है उसे उस service provider को सेंड कर दें।
  • UPC प्राप्त हो जाने के बाद आप स्टोर जाकर भी Sim port करा सकते हैं और होम service का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आजकल सभी telecom service कंपनियां Sim की होम डिलीवरी कराती हैं। इसलिए आप चाहे तो घर बैठे भी अपना Sim आसानी से Port कर सकते हैं।
  • आपको केवल Sim port करने की फीस जमा करनी होगी। Sim port कराने के लिए आपके केवल ₹4 से ₹7 लगते हैं।
  • जब कोई executive आपके घर पर Sim पहुंचाने आता है, तब आप उनसे अपना यह UPC शेयर करें और बिना नंबर चेंज किए Sim operator को बदले।
  • यदि आप नया मोबाइल नंबर लेते हैं तो आपको Sim port कराने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। परंतु यदि आप उसी नंबर को port कराना चाहते हैं तो 3 से 4 दिनों में आपका Sim port हो जाएगा।
  • जो लोग यह जानना चाहते हैं कि vi ko jio mein port kaise Karen तो आप ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी Sim operator को नए operator से चेंज कर सकते हैं।

FAQ,S :

Q1. सिम को पोर्ट करने में कितना पैसा लगता है ?

Ans. कोई-कोई कंपनी सिम पोर्ट कराने के लिए चार्ज नहीं करती है। मगर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार 
4 रुपये चार्ज किये जाते है।

Q2. सिम पोर्ट में कितना समय लगता है 2022 ?

Ans. सिम पोर्ट कराने में बहुत ही कम समय लगता है मगर जो सीम आप पॉर्ट कराते हैं, उसे पूर्ण रूप से चालू होने में लगभग 
48 घंटे का समय लगता है।

Q3. सबसे अच्छा नेटवर्क कौन सा सिम का है ?

Ans. दोस्तों मेरे हिसाब से सभी कंपनी के सिम अच्छे हैं, क्योंकि अब समय बीत चुका है और सभी सिम एडवांस हो चुके हैं 
और उनका network problem भी धीरे-धीरे खत्म हो चुका है तो इसमें किसी को अच्छा और किसी को बुरा कहना गलत है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से SIM Port Kaise Kare के बारे में जान चुके होंगे।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Comment