Mobile Ka Lock Kaise Tode ( Vivo, Samsung, mi, jio, RealMe, Redmi, oppo ) :- कई बार ऐसा होता है, कि हम सभी लोग अपने मोबाइल फोन का लॉक बदलते हैं और फिर भूल जाते हैं, कि हमने अपना मोबाइल फोन का लॉक क्या रखा है, तो यदि आप भी अपने मोबाइल फोन का लॉक भूल गए हैं और उस लोग को तोड़ना चाहते हैं ?
तो आज के लेख में हम लोग जानेंगे, कि आप अपने Mobile Ka Lock Kaise Tode सकते हैं, तो जानने के लिए आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े और चलिए लेख को शुरू करते हैं।
मोबाइल lock कब तोड़ा जाता है ?
जब हम अपने फोन में कोई pattern या password डाल कर भूल जाते हैं तो उस परिस्थिति में हमे अपने मोबाइल का लॉक तोड़ने की जरूरत पड़ती है। क्यूंकि बिना पासवर्ड को तोड़े हम अपने फोन को access नहीं कर पाते हैं।
मोबाइल का lock तोड़ना बहुत कठिन नहीं है। बस हमे तरीका पता होना चाहिए उसके बाद हम किसी भी फोन का लॉक तोड़ने मे सक्षम हो पाएंगे।
Mobile ka Lock kaise tode ( मोबाइल का लाॅक कैसे तोड़े ? )
Mobile का lock तोड़ने के तीन तरीके हैं तीनों तरीके कुछ इस प्रकार हैं : –
1. Backup Pin से फोन Lock तोड़े
सबसे पहले हम आपको बताएंगे, कि Backup Pin की सहायता से आप कैसे अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन को बंद कर दें और इसे फिर से चलाएं।
- अब इसमें चार पांच बार गलत पिन डालें
- इसके बाद यह 30 सेकंड का लेगा।
- उसके बाद आप फिर से दो तीन बार गलत Pin डालें।
- उसके बाद नीचे एक option आ जाएगा, forget password उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद जो page open होगा, उसमें अपना fingerprint लगाएं।
- Fingerprint लगाने के बाद other पर क्लिक करें।
- Other पर क्लिक करने के बाद चार option आएंगे उनमें से six digit numeric key पर क्लिक करें।
- उसके बाद जो इंटरफेस आएगा उसमें लिखा होगा, enter the new pass code ,
- अब आप अपनी मर्जी से कोई भी Six digit का Pass code डाल दे।
- उसके बाद ‘verify the new pass code, आएगा, आप फिर से अपना Pass code डालें ,और done करें।
- उसके बाद आपका password reset हो जाएगा।
- अब आपके फोन का lock unlock हो चुका है, अब आप नए password से अपना फोन चला सकते हैं।
2. Factory Reset से Phone Lock तोड़े
फोन का Lock तोड़ने का यह सबसे आसान तरीका है, परंतु इस तरीके से फोन का lock तोड़ने से आपके फोन का सारा Data Delete हो जाता है। इसलिए, अगर आप इस तरीके से फोन का लॉक तोड़ना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने फोन का Backup ले लीजिए। फिर निम्न टिप्स से आप अपने Phone का lock खोल सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ करके 1 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब volume key+power key+home key तीनों को एक साथ प्रेस करके रखें, जब तक recovery mode पर enter ना हो जाए।
- उसके बाद जो interface show होगा, उसमें आपको Android का एक icon दिखाई देगा।
- उसके बाद power button को एक बार press करें, उसके बाद आपके सामने जो screen show होगी उसमें से आप Wipe Data/Factory Reset पर click करें।
- उसके बाद जो next-page आएगा उसमें (Yes – Erase Everything पर Click करे।
- उसके दो-तीन मिनट बाद phone फिर से Start हो जाएगा।
- अब यह फोन बिल्कुल नए फोन जैसा हो जाएगा, अब यह अनलॉक हो चुका है और आप फिर से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं I
3. Android Device Manager से Phone Lock तोड़े
Android Device Manager से भी आप निम्न तरीकों से फोन का lock तोड़ सकते है।
- सबसे पहले किसी दूसरे फोन या computer में find my device search करें।
- उसके बाद जिस फोन का lock खोलना है, उसकी Gmail I’d को log-in कर लो।
- अब जिस फोन का lock खोलना चाहते हो, उस Android Device को select करें
- Device को select करने के बाद आपके पास जो option आएंगे उसमें से Lock option पर click करें।
- अब आपके सामने एक नया pop-up window खुल जाएगा।
- उसमें अब आप नया password set कर सकते हैं।
- अब आपका फोन unlock हो जाएगा।
- अब आप इस नए password को अपने फोन में डालकर आराम से अपना फोन चला सकते हैं।
मोबाइल का पैटर्न भूल जाने पर कैसे खोलें ?
दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक भूल गए हैं और उसे खोलना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने डिवाइस को स्विच ऑफ कर दें और उसके बाद आप वॉल्यूम डाउन वाले बटन को दबाए, रिकवरी मोड को शुरू करने के लिए पावर बटन को दबाए.
इसके बाद volume button को तब तक दबाएं जब तक आप ” Wipe data/factory reset ” option तक पहुंच ना जाएं। इसके बाद वॉल्यूम डाउन बटन को तब तक दबाए रखें जब तक “Yes” ( या “Yes – delete all user data” ) ऑप्शन तक ना पहुंचे उसके बाद अब आपका मोबाइल में रीसेट हो जाएगा। और आपका पासवर्ड पैटर्न टूट जाएगा।
FAQ,S :
Q1. फोन लॉक हो जाए तो क्या करना चाहिए ?
Ans :- यदि आपका फोन लॉक हो जाए तो सबसे पहले आपको अपने फोन के लॉक क्या था यह याद करना चाहिए अगर याद ना आए तो आप हमारे ऊपर बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उस फोन के लॉक को तोड़ सकते हैं।
Q2. टच मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?
Ans :- दोस्तों यदि आप अपने टच मोबाइल फोन के लॉक को भूल गए हैं और उसे तोड़ना चाहते हैं तो आप हमारे ऊपर बताए गए स्टेप्स के माध्यम से बहुत आसानी से अपने टच फोन के लॉक को तोड़ सकते हैं।
[ निष्कर्ष, conclusion ]
हमें उम्मीद है, कि अब आपको मोबाइल फोन का लॉक तोड़ना आ गया होगा और आप जान चुके होंगे कि मोबाइल का लाॅक कैसे तोड़े ?
क्योंकि इस लेख के माध्यम से हमने कई सारे फोन जैसे vivo, Samsung, mi, jio, RealMe, Redmi, oppo Mobile Ka Lock Kaise Tode इसके बारे में विस्तार से बताया है, तो यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इस लेख को को अपने बाकी दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें।
Read Also :-
- Cred Meaning In Hindi – Cred का मतलब क्या होता है ?
- मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ? – Mobile Recharge Kaise Karte Hai
- मोबाइल से TV कैसे कनेक्ट करें ? – Android Mobile Ko Tv Se Connect Kaise Kare
- किसी भी Vivo Mobile का लॉक कैसे तोड़े ? – Vivo phone ka lock kaise tode
- Mobile Hang Problem Solve – मोबाइल हैंग हो गया, कैसे ठीक करें ?
- SI Engine Full Form – SI Engine की फुलफॉर्म क्या है ?
- SIM Port Kaise Kare | मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना है ?
- Gmail का Password कैसे पता करे ? ( Full Detailed Complete Guide)
- Gmail ID कैसे बनाते हैं | Create G-mail Account
- Jio phone mein hotspot kaise on kare