प्‍लीज टेक्‍स्‍ट मी का मतलब ? | Please Text Me Meaning in Hindi

Please Text Me Meaning in Hindi : कई बार जब आप लोगों को कॉल करते हैं तो उनमें से कुछ लोग आपको Please Text me का मैसेज करते हैं। और कई बार लोग अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर भी Only Text me का about लिखे होते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं, कि please text me meaning in hindi क्या होता है। यदि नहीं तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

क्योंकि आज के इस लेख में हम please text me meaning in hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही हम ये भी जनेंगे की Please Text me का उपयोग कहां कहां किया का सकता है।


प्लीज टेक्स्ट मी का मतलब क्या होता है ? | Please Text Me Meaning in Hindi

Please Text me को हिंदी में “कृपया मुझे संदेश भेजें” होता है। please text me किसी व्यक्ति से लिखित में संदेश मांगने का एक तरीका है। यानी कि यदि कोई व्यक्ति आपको please text me लिखता है तो इसका मतलब यह है कि वह व्यक्ति आपको बोलना चाह रहा है कि आप उससे व्हाट्सएप पर या मैसेज के द्वारा लिखित में अपनी बात कहें।

यदि हम please text me का हिंदी अर्थ तोड़कर समझे तो इसका अर्थ कुछ इस प्रकार निकलेगा।

Please – कृपया

Text – लिखित संदेश

Me – मुझे

यदि इन तीनों को मिलाया जाए तो इसका यही मतलब निकलता है कि कृपया मुझे लिखित में संदेश भेजें।


Please Text me का इस्तेमाल कब करें ?

Please Text me का इस्तेमाल भी सही जगह पर करना आवश्यक है। जब आप अपने किसी काम में व्यस्त हो और कोई व्यक्ति आपको कॉल कर रहा हो तो आप उसे Please Text me का मैसेज कर सकते हैं।

इसके साथ ही यदि आपको आपके दोस्त का कॉल आ जाता है और आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ है जिससे आप अपनी व्यक्तिगत बात नहीं बताना चाहते तो भी आप अपने दोस्त को Please Text me का मैसेज कर सकते हैं।

तो इस प्रकार please text me वाक्य का उपयोग कई अलग-अलग जगहों पर किया जा सकता है। इसके साथ ही कभी-कभी ऐसा भी होता है, कि आपको फोन पर किसी की बात ना समझ आ रही हो, तो आप उस व्यक्ति को Please Text me बोल सकते हैं, जिससे कि वह व्यक्ति आपको सारी बातें लिख कर भेज दे और आप आसानी से उनकी बातों को समझ पाए।


Please Text me का इस्तेमाल कैसे करें ?

यदि आप किसी भी व्यक्ति से लिखित में कोई मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं या लिखित रूप से किसी व्यक्ति से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप इस वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं।


टेक्स्ट मैसेज का क्या मतलब होता है ?

यदि आप Please Text me का मतलब समझ रहे हैं तो चलिए हम आपको टेक्स्ट मैसेज का भी मतलब बता देते हैं। जिससे कि आप Please Text me meaning ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

दरअसल Text message का अर्थ होता है किसी को मैसेज ऐप के माध्यम से फोन के द्वारा लिख कर अपनी बात कहना। जिस तरह लोग व्हाट्सएप पर एक दूसरे से लिख कर बात करते हैं तो वह लिखकर भेजा गया मैसेज ही टेक्स्ट मैसेज कहलाता है।


Please Text me से जुड़े कुछ वाक्य

तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसे वाक्य भी बता रहे हैं, जिस का इस्तेमाल आप Please Text me के जगह पर कर सकते हैं। यानी कि यदि आप किसी को Please Text me नहीं लिखना चाहते तो आप उसकी जगह पर नीचे दिए गए वाक्यों का उपयोग कर सकते हैं।

  • Can you text me
  • You text me please
  • Please text me on WhatsApp
  • Don’t text me again

FAQ’S :

प्रश्न 1प्लीज माने हिंदी में क्या होता है ?

उत्तर - प्लीज माने हिंदी में कृपया होता है।

प्रश्न 2टेक्स्ट का मतलब क्या होता है ?

उत्तर - टेक्स्ट वाक्य में उपयोग किए जाने वाले कैरेक्टर्स को कहते हैं। इसलिए जब भी कोई लिखित मैसेज प्राप्त करना चाहता है, 
तो वह टेक्स्ट शब्द का इस्तेमाल करता है।

प्रश्न 3टेक्स्ट मैसेज कैसे भेजा जाता हैं ?

उत्तर - फोन में किसी भी मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करके टेक्स्ट मैसेज भेजा जा सकता है।

प्रश्न 4Please don’t text me meaning in hindi क्या होता है ?

उत्तर - Please don’t text me का मतलब कृपया मुझे संदेश ना भेजें होता है।

निष्कर्ष :

आज के इस लेख में हमने Please Text Me Meaning in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको प्लीज टेक्स्ट मैसेज संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इसी प्रकार के और भी जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।


Read Also :-

Leave a Comment