Same To You Meaning In Hindi :- Same 2 you अंग्रेजी का एक वाक्य है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर किसी खुशी के मौके पर किया जाता है जैसे त्योहारों के दिन दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाइयां देते समय या नए साल के पावन अवसर पर जब आप किसी को बधाई देते हैं, तो सामने वाला उसके जवाब में same to you ( Same 2 you ) वाक्य का इस्तेमाल करता है।
आज हम same 2 you meaning in Hindi (same 2 you का अर्थ क्या है) के बारे में विस्तार से जानेंगे। और साथ ही Same 2 you के जवाब में क्या कहा जाता है।
Same To You Meaning In Hindi – सेम टू यू का मतलब और अर्थ क्या होता है ?
अंग्रेजी का यह वाक्य same to you (same 2 you) का हिंदी अर्थ होता है, ‘आपको भी’ यानी कि जब कभी भी आपको वही वाक्य सामने वाले व्यक्ति को कहना हो, जो आपको वह कह चुका है या आपसे कह रहा है तो आप same to you वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं।
इस वाक्य का इस्तेमाल आज के समय में तकरीबन हर कोई ही करता है, क्योंकि व्हाट्सएप और चैटिंग के इस युग में कोई भी लंबी चौड़ी लाइन लिखना नहीं चाहता।
इसी वजह से किसी भी बात पर जब आपको वही बात करनी हो जो सामने वाला व्यक्ति आपसे कह रहा है तो आप इस वाक्यों का इस्तेमाल बिना किसी संकोच के कर सकते हैं। नीचे हम same to you का अर्थ उदाहरण के जरिए और अच्छी तरह से आपको बताएंगे।
Same to you का use कहाँ किया जाता है ?
जैसा कि आपको पता है same to you का अर्थ होता है ‘आपको भी’ जब आपकी कोई बात या कोई चीज़ सामने वाले व्यक्ति के सामान हो यानी एक जैसी हो, चाहे वह कोई भी शब्द, वाक्य या वास्तु हो, तो आप same to you वाक्य का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Same to you वाक्य का इस्तेमाल आप सामने वाले व्यक्ति द्वारा दी गई ग्रीटिंग्स, बधाई या शुभकामनाओं के समय कर सकते हैं। किसी को अप्रिशिएट या प्रेरित करने के लिए भी इस वाक्यका इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
जैसे कि, जब सामने वाला व्यक्ति आपको किसी बात को लेकर शुभकामना देता है और उसी समय सामने वाले व्यक्ति को भी शुभकामनाएं की आवश्यकता होती है, तो आप बदले में उसके उत्तर के रूप में same to you कह सकते हैं।
आइए इसे उदाहरण स्वरूप और अच्छी तरह से समझते हैं। वैसे ध्यान रहे same to you वाक्य का इस्तेमाल सामने वाले व्यक्ति के बातों का जवाब देने के लिए किया जाता है, इस वाक्य का इस्तेमाल कभी भी पहले नहीं करना चाहिए।
Same To you का के उदाहरण
हम यहां नीचे कुछ उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसके जरिए आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे कि same to you वाक्य का इस्तेमाल कहां और कैसे करना चाहिए :-
1 . विशेष तौर पर किसी भी त्योहार के समय जैसे दिवाली इन क्रिसमस होली आदि में जब आप अपने रिश्तेदारों या करीबी मित्रों को त्योहार की शुभकामनाएं मैसेज या फोन कॉल्स के जरिए देते हैं तू सामने वाला व्यक्ति आपके द्वारा दी गई इस शुभकामना के रिप्लाई में same to you कह सकता है।
- Hey Happy Diwali.
- same to you.
2 . दूसरी सिचुएशन कुछ इस तरह है कि जब आप एग्जामिनेशन हॉल में परीक्षा देने के लिए जाते हैं तो परीक्षा शुरू होने से पहले जाहिर है आपके दोस्त आपको ऑल द बेस्ट या बेस्ट ऑफ लक जैसे बातें कहते होंगे ताकि वह आपको प्रेरित कर सके तो आप उसके जवाब में उसे same to you बोल सकते हैं।
- Best of luck अच्छे से exam देना।
- Same 2 you
3 . इसके अलावा जॉब आप अपने दोस्त पाटनर कलीग या भाई बहनों के साथ मिलकर किसी बड़ी चुनौती को पार कर लेते हैं या कंपटीशन जीत जाते हैं या कोई प्रोजेक्ट अच्छे से समय पर कंप्लीट कर लेते हैं पैसे सिचुएशन में लोग एक दूसरे को बधाइयां देते हैं उन्हें कांग्रेचुलेशन का ते हैं तो इसकी रिप्लाई में आप उन्हें same to you बोल सकते हैं।
जैसे कि –
- Congratulations यार फाइनली हमने यह प्रोजेक्ट समय पर कंप्लीट कर लिया।
- Same to you अर्थात तुम्हें भी मुबारक हो हमने मिलकर प्रोजेक्ट कंप्लीट कि हैं।
Same to you के reply मे क्या कहते है ?
अब सवाल यह आता है, कि जब कोई आप को same to you कहे तो आपको उसके जवाब में क्या कहना चाहिए यानी कि same to you का रिप्लाई क्या करना चाहिए।
तो आपको बता दें, कि same to you के जवाब में आप बहुत सारे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण शब्द नीचे हम बता रहे हैं, जैसे कि: –
- Thank you so much
- Thank you guys
- Thanks
- Thank you very much
- You’re welcome
- You most welcome
- Welcome
- Ok
FAQ’S :
Q1. सबसे ज्यादा same to you का इस्तेमाल कब होता है ?
Ans - same to you का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किसी को विश करने अर्थात् त्योहार के समय में किया जाता है जैसे कि एक दिवाली दुर्गा पूजा आदि।
Q2. Same to you को सबसे शॉर्ट में कैसे लिखते हैं ?
Ans - सोशल मीडिया साइट्स पर सबसे ज्यादा same to you को 'S2U' लिखा जाता है।
Q3. Same to you का अर्थ क्या है ?
Ans - same to you का अर्थ होता है आपको भी।
निष्कर्ष :-
आज का यह लेख ‘ Same to you meaning in Hindi ‘ यही पर खत्म होता है। हमने आज यहाँ Same 2 वाक्य का इस्तेमाल कब और कहां करना चाहिए उसके में विस्तार से जाना है और साथ ही same 2 reply में क्या कहते उसके बारे मे भी हमने आपको बताया है।
उम्मीद करते है, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और आशा क्रय है कि आप इसे अपने करीबी मित्रों के साथ जरूर share करेंगे।
Read Also :-
- Cred Meaning In Hindi – Cred का मतलब क्या होता है ?
- मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ? – Mobile Recharge Kaise Karte Hai
- मोबाइल से TV कैसे कनेक्ट करें ? – Android Mobile Ko Tv Se Connect Kaise Kare
- किसी भी Vivo Mobile का लॉक कैसे तोड़े ? – Vivo phone ka lock kaise tode
- Mobile Hang Problem Solve – मोबाइल हैंग हो गया, कैसे ठीक करें ?
- SI Engine Full Form – SI Engine की फुलफॉर्म क्या है ?
- SIM Port Kaise Kare | मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना है ?
- Gmail का Password कैसे पता करे ? ( Full Detailed Complete Guide)
- Gmail ID कैसे बनाते हैं | Create G-mail Account
- Jio phone mein hotspot kaise on kare